
Maharajganj News : ससुराल न जाने की जिद पर बेटी को मिली सज़ा-ए-मौत: मां, भाई और दादा ने रची हत्या की साजिश
दर्दनाक घटना ने रिश्तों को फिर किया शर्मसार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : एक बेटी, जो ससुराल नहीं लौटना चाहती थी, अपने ही घर में मौत की साज़िश का शिकार बन गई। घटना सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला अरनहवा की है, जहां एक विवाहिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह ससुराल वापस जाने को तैयार नहीं थी। इस हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम देने वालों में उसकी मां, दादा और नाबालिग भाई शामिल थे। एक महीने पहले विवाहिता मायके लौटी थी। मंगलवार की रात उसका शव कमरे में दुपट्टे से लटका पाया गया। परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया। लेकिन पुलिस को कुछ गड़बड़ लगी—शव की स्थिति और परिजनों की बातों में विरोधाभास था।
पोस्टमार्टम ने खोला साजिश का राज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जब रिपोर्ट आई तो सब कुछ साफ हो गया—मौत फांसी से नहीं, गला दबाकर हुई थी।
पूछताछ में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो मां ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। बताया गया कि बेटी के ससुराल न जाने की बात पर झगड़ा हुआ और फिर तीनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। सिंदुरिया पुलिस ने मां राजमती देवी, नाबालिग भाई और 75 वर्षीय दादा रामायण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश